बागी 2’ की शूटिंग हुई शुरू, दिशा ने शेयर की फोटो

By Tatkaal Khabar / 08-08-2017 04:37:16 am | 11571 Views | 0 Comments
#

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर श्रॉफ टाइगर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 2’ की शूटिंग शुरु हो चुकी है जिसकी पहली तस्वीर दिशा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन लिखा, ‘हम लोग एक नए सफर के लिए तैयार है’।खबरों की मानें तो इन फोटोज में फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ-साथ दिशा के ब्यॉयफ्रैंड टाइगर भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म की चर्चाएं काफी समय से चल रही थीं लेकिन फिल्म की लीड एक्ट्रैस का नाम सामने नहीं आ रहा था।कुछ समय पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि इस फिल्म में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर को लिया जाएगा लेकिन बाद में दिशा के नाम पर मुहर लगा दी गई। दोंनो एक दूसरे के पास ही खड़े हुए हैं और काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। खबरों की मानें तो इन दोनों स्टार्स ने इसी साल अगस्त में ‘बागी 2’ के एक गाने की रिहर्सल भी कर ली है।