केजरीवाल के हनुमान चालिसा के बाद AAP कराएंगे सुन्दरकांड
केजरीवाल के हनुमान चालिसा पर अभी विवाद खत्मt भी नहीं हुआ था कि आम आदमी पार्टी ने सुन्दवर कांड कराने का निर्णय ले लिया है । आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह घोषणा की है ।दिल्ली के विधानसभा चुनाव में हनुमान के नाम पर शुरू हुई राजनीति अब भी जारी है। आम आदमी पार्टी अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुंदरकांड का पाठ करवाएगी। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को ट्वीट किया है। इसके तहत महीने के पहले मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ करवाया जाएगा, लेकिन इस बार इसकी शुरुआत आज से ही हो रही है।
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट में लिखा, ‘हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ अलग-अलग इलाकों में किया जाएगा।’आज इसका पहला आयोजन किया जाएगा। आज चिराग दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद प्राचीन शिव मंदिर में सुंदर कांड का पाठ करवाया जाएगा। हालांकि, ये आयोजन पार्टी की ओर से करवाया जा रहा है या दिल्ली सरकार की ओर से इसका जिक्र नहीं किया गया है।