फेस पर क्यों होते हैं ये अनचाहे बाल, ऐसे पाएं इनसे निजात

By Tatkaal Khabar / 26-02-2020 04:26:28 am | 23031 Views | 0 Comments
#

हर लड़की के लिए खूबसूरती बेहद मायने रखती है, लेकिन चेहरे पर अनचाहे बाल, इस खूबसूरती पर दाग जैसे होते हैं। इन बालों को हटाने के लिए कोई थ्रेडिंग का सहारा लेता है, तो कोई ब्लीच, क्रीम या अन्य उपाय अपनाता है। हालांकि, इससे बाल तो साफ हो जाते हैं, लेकिन कई बार ये तरीके दर्दनाक भी होते हैं। ऐसे में लड़कियों के मन में बार-बार यह सवाल आता है कि चेहरे के बाल कैसे हटाएं? ऐसे ही तमाम सवालों का जवाब है स्टाइलक्रेज का यह आर्टिकल। इस लेख के जरिए हम चेहरे पर अनचाहे बाल हटाने के उपाय के विभिन्न व कारगर उपाय बताएंगे।


महिलाओं के चेहरे पर घने बाल होने के कारणों से शायद आप पूरी तरह से वाकिफ नहीं होंगे। नीचे हम इन्हीं कारणों के बारे में बता रहे हैं।

हार्मोनल बदलाव – कई बार मासिक धर्म शुरू होने या खत्म होने के दौरान महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं। इसके अलावा, जब पहली बार किसी लड़की को मासिक धर्म शुरू होते हैं और मेनोपॉज के समय भी हार्मोनल बदलाव होते से चेहरे पर बाले आने की समस्या हो सकती है
एंड्रोजन का बढ़ना – एंड्रोजन एक तरह का पुरुष हार्मोन होता है, जो कुछ मात्रा में महिलाओं में भी मौजूद होता है। जब एंड्रोजन हार्मोन की मात्रा महिला के शरीर में बढ़ जाती है
, तो उनके चेहरे व शरीर के अन्य अंगों पर अनचाहे बाल होने लगते हैं। यह हार्मोन मेनोपॉज के वक़्त ज़्यादा बढ़ने की आशंका हो सकती है।


आनुवांशिकता – शरीर पर अनचाहे बाल होने की समस्या आनुवांशिक भी है। कभी-कभी परिवार में अगर किसी को शरीर पर अनचाहे बालों की समस्या रही हो, तो हो सकता है कि परिवार के दूसरे सदस्य या अन्य पीढ़ी के किसी सदस्य को यह समस्या हो सकती है (4)।
मेकअप या क्रीम के कारण – कई बार लोग अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए मेकअप का सहारा लेते हैं। तरह-तरह की क्रीम भी लगाने लगते हैं। ऐसे में ज़्यादा केमिकल वाली क्रीम या मेकअप उत्पाद खूबसूरती तो बढ़ा देते हैं, लेकिन आगे चलकर इसके साइड इफेक्ट भी होने लगते हैं और उन्हीं में से एक अनचाहे बाल आना।
दवाइयां – कभी-कभी दवाओं के साइड इफेक्ट्स से भी अनचाहे बाल आने की समस्या हो सकती है। कुछ दवाएं ऐसी होती हैं, जो शरीर में एंड्रोजन की मात्रा को बढ़ा देती हैं, जिस कारण शरीर पर अनचाहे बाल आने लगते हैं। इसलिए, जब भी दवाइयां लें, डॉक्टर से पूछकर लें और किसी दवा को खाने के बाद अगर आपको अपने शरीर में कुछ परिवर्तन या असहजता महसूस हो, तो बिना देर करते हुए डॉक्टर से बात करें।
इन सबके अलावा पॉलीसिस्टिक ओवरियन सिंड्रोम व तनाव जैसी परेशानियों के कारण भी महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल होने की समस्या हो सकती है।
आइये हम जाने इससे कैसे पाएं निजात 

दो चम्मच कच्चे पपीते का पेस्ट
आधा चम्मच हल्दी पाउडर


कच्चे पपीते को छीलकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर दें।
अब इन टुकड़ों को अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लें।
इस पपीते के पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें।
अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर जहां-जहां बाल हैं, वहां लगाएं।
इसके बाद 15 से 20 मिनट तक मालिश करें।
फिर इसे पानी से धो लें।
आप हफ्ते में एक या दो बार इस मिश्रण को लगा सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है ?

कच्चे पपीते में पपाइन होता है, जो बालों के रोम छिद्रों को फैलाता है, जिसके कारण बाल गिरने लगते हैं (5)। साथ ही यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने का काम करता है।

किस तरह की त्वचा के लिए है ?

यह हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है।

2. दलिया और केला
सामग्री

दो चम्मच दलिया
एक पका हुआ केला
बनाने और लगाने की विधि

दलिया और मसले हुए केले को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
फिर इससे 15 से 20 मिनट के लिए मालिश करें।
जहां-जहां बाल हैं, वहां इससे मालिश करने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
आप इस मिश्रण को हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं। यह पेस्ट आपकी चेहरे पर चमक भी ला सकता है।
कैसे फायदेमंद है ?

दलिये में एवेंथ्रामैमाइड होता है (6), जो एक तरह का एंटीऑक्सीडेंट होता है। यह त्वचा में जलन व खुजली की समस्या को कम करता है। इसलिए, इस दलिये के पैक को स्क्रब की तरह उपयोग करने से न सिर्फ आपके चेहरे के अनचाहे बाल निकलेंगे, बल्कि आपकी त्वचा मुलायम और हाइड्रेटेड भी होगी। यहां तक कि दलिया आपकी त्वचा को मॉइश्चर भी देगा।

किस तरह की त्वचा के लिए है ?

यह हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है।

3. चीनी, नींबू और शहद

सामग्री

दो चम्मच चीनी
दो चम्मच नींबू का रस
एक चम्मच शहद
एक या दो चम्मच मक्की का आटा या मैदा
पानी जरूरत के अनुसार
वैक्सिंग स्ट्रिप या कपड़ा
बनाने और लगाने की विधि

नींबू का रस, चीनी और शहद मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
अब इस मिश्रण को दो से तीन मिनट के लिए गर्म करें। गर्म होने से यह मिश्रण वैक्स की तरह चिपचिपा हो जाएगा।
मिश्रण को पतला करने के लिए आप इसमें पानी मिला सकते हैं।
अब मिश्रण को ठंडा होने दें।
फिर जहां-जहां अनचाहे बाल हैं, वहां आप मक्की का आटा या मैदा लगाएं।
अब इस पेस्ट को वहां लगाएं।
फिर वैक्सिंग स्ट्रिप या कपड़े की मदद से बाल निकालें।
आप इस मिश्रण को हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है?

चेहरे के अनचाहे बाल साफ करने के लिए यह मिश्रण वैक्सिंग की तरह काम करता है। बस फर्क इतना है कि इसमें सभी प्राकृतिक और घरेलू सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है।

किस तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है?

यह खासकर रूखी त्वचा के लिए फायदेमंद है। शहद में मॉइश्चराइजिंग गुण है (7), जो त्वचा में नमी बरकरार रखता है।

सावधानी

मिश्रण को ज्यादा गर्म न करें और संवेदनशील त्वचा वाले लोग इसे इस्तेमाल न करें। अगर आपको वैक्सिंग स्ट्रिप का इस्तेमाल करना या वैक्सिंग करना नहीं आता, तो किसी जानकार से ही इसका इस्तेमाल करवाएं या अच्छी तरह सीखने के बाद वैक्सिंग करें।

4. अंडे का सफेद हिस्सा और मक्की का आटा
सामग्री

एक अंडा
एक चम्मच मक्की का आटा
एक चम्मच चीनी
बनाने और लगाने की विधि

पहले अंडे को तोड़कर उसका सफेद हिस्सा अलग कर लें।
चीनी और मक्की के आटे को अंडे के सफेद हिस्से में मिलाएं।
फिर इसे तब तक मिक्स करें, जब तक कि यह अच्छे से पेस्ट न बन जाए।
अब इस पेस्ट को उन जगहों पर लगाएं, जहां आपके अनचाहे बाल हैं।
फिर इसे 20-25 मिनट तक सूखने दें।
जब यह सूख जाए, तो चेहरे को धो लें।
आप इसे हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे फायदेमंद है ?

अंडे का सफेद हिस्सा अनचाहे बालों को हटाने के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। यह चिपचिपा होता है और अनचाहे बालों पर परत की तरह लग जाता है। जब यह सूखता है, तो इससे आसानी से बाल निकल सकते हैं। वहीं चीनी और मक्की का आटा न सिर्फ इसे ज्यादा चिपचिपा बनाता है, बल्कि अच्छे से पेस्ट की तरह तैयार कर देता है।

किस तरह की त्वचा के लिए है ?

यह संवेदनशील त्वचा के लिए नहीं है और न ही उन लोगों के लिए, जिन्हें कील-मुंहासे जल्दी आते हैं।

सावधानी

जिनकी त्वचा पर कील-मुंहासे जल्दी आते हैं, वो अगर यह पेस्ट लगाएंगे, तो हो सकता है कि उन्हें चेहरे पर पिंपल हो जाएं। वहींं, जिनकी त्वचा संवेदनशील है, उन्हें अंडे से एलर्जी जैसी परेशानी हो सकती है। इसके अलावा, जो लोग इसका प्रयोग करेंगे वो भी थोड़ी सावधानी बरतें। इसे निकालते वक़्त आपको थोड़ा दर्द हो सकता है, इसलिए इसे सावधानी से निकालें। अगर आप पहली बार ऐसा कुछ ट्राई कर रहे हैं, तो इसे पहले अपने हाथ पर उपयोग करके चेक कर लें।