Delhi violence: IB अफसर अंकित शर्मा हत्या मामले में AAP पार्षद का नाम आने पर संजय सिंह ने दी सफाई
दिल्ली हिंसा के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में जिस आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद पर आरोप लगाए जा रहे हैं, उसके बचाव में अब पार्टी सामने आयी है. आप नेता और सांसद संजय सिंह ने हुसैन का बचाव करते हुए कहा है कि ताहिर हुसैन पहले ही अपना बयान दे चुके हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान उनके घर में घुसने के बारे में उन्होंने पुलिस और मीडिया को सारी जानकारी दी है. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी''. दिल्ली ने नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हुई हिंसा के बाद मरने वालों की संख्या 34 हो गई है.
ANI के अनुसार संजय सिंह ने कहा ''पुलिस 8 घंटे देरी से आई और उसे और उसके परिवार को उसके घर से बचाया''. इससे पहले AAP ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति हो, किसी भी पार्टी या धर्म से हो, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए अगर वह दोषी है.