कोरोना वायरस को लेकर यूपी में हाई अलर्ट

By Tatkaal Khabar / 02-03-2020 02:47:17 am | 11687 Views | 0 Comments
#

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी हुआ है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर प्रत्येक जिला चिकित्सालय में बेड सुरक्षित रखे जाएं।
संयुक्त निदेशक संक्रामक रोग डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 18 लोगों की निगरानी की जा रही है।

ये सभी विभिन्न जिलों के हैं और इन्होंने बीते एक माह में चीन की यात्रा की है।

महाराजगंज और गाजियाबाद के एक-एक व्यक्ति का जांच के लिए भेजा गया नमूना निगेटिव आया है।

मुजफ्फर नगर व गौतमबुद्ध नगर से एक-एक व्यक्ति का नमूना जांच के लिए भेजा जा रहा है। महाराजगंज के जिस संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, वह ठीक हो गया है।

नेपाल बॉर्डर पर 1.39 लाख से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

विभिन्न एयरपोर्ट पर भी छह टीमें तैनात की गई हैं। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. ज्ञान प्रकाश का कहना है कि एयरपोर्ट व नेपाल बॉर्डर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

चीन की यात्रा से लौटने वाला एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला है।