हैंड सैनिटाइजर का करे भरपूर इस्तेमाल, 90% कीटाणु होंगे खत्म
कोरोना वायरस हो या फिर किसी भी प्रकार का फ्लू, किसी भी तरह के वायरल से बचने के लिए डॉक्टर और सेहत सलाहकार हैंड सैनिटाइजर की सलाह देते हैं। मगर हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करने का भी एक सही तरीका है, जिससे आपके हाथों से 90 प्रतिशत कीटाणु खत्म हो जाएंगे। आइए जानते हैं हैंड सैनिटाइज करने का सही तरीका...
ज्यादातर लोग सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने में गलती कर बैठते हैं। इसका सही इस्तेमाल करने से ही हाथ के कीटाणु खत्म किए जा सकते हैं। कोरोना वायरस आजकल दुनिया के हर हिस्से में लोगों को अपना शिकार बना रहा है, उसकी एक खास वजह लोग अपनी हाइजीन का ध्यान नहीं रखते। कुछ लोग तो हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते ही नहीं। मगर कोरोना वायरस से लेकर हर छोटी बड़ी बीमारी में सैनिटाइजर का इस्तेमाल बहुत जरुरी है।
कैसे करना चाहिए इस्तेमाल?
- सैनिटाइजर न तो ज्यादा होना चाहिए और न ही कम।
- आप जो भी सैनिटाइजर खरीदें, उसमें 60 से 95 प्रतिशत अल्कोहल होना लाजमी है।
- सैनिटाइजर को 30 सेकेंड तक कम से कम हाथों पर मलें, उसके बाद साफ रुमाल या फिर तौलिये से हाथ भी जरुर पोंछे।
- सैनिटाइजर लगाने के बाद नाखून अंदर से जरुर साफ करें, वरना वहां पर जर्म्स पैदा होने लगेंगे।
- वॉशरुम जाने के बाद जब सैनिटाइजर लगाएं, तो एयर ब्लोअर के साथ हाथ एक बार सुखा लें, इससे सैनिटाइजर अच्छे से स्किन में Observe हो जाएगा।