कर्नाटक में कोरोना वायरस के शिकार संदिग्ध की मौत

By Tatkaal Khabar / 11-03-2020 02:03:17 am | 16536 Views | 0 Comments
#

कर्नाटक में एक ऐसे शख्स की मौत की खबर है जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसे कोरोना वायरस का संक्रमण था. यह शख्स 76 साल का एक बुजुर्ग था. फिलहाल इस संदिग्ध की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. दूसरी ओर, केरल में कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हुई एक 89 साल की महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.

उधर, दिल्ली और राजस्थान में दो नए मामलों के सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या 52 हो गई है. इनमें 17 मामले केरल के हैं. राज्य सरकार ने 31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थानों और सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दिया है. दूसरी तरफ, दिल्ली हाई कोर्ट ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए उचित और पर्याप्त उपायों की मांग करने वाली जनहित याचिका पर आज केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है.