ICMR के वैज्ञानिकों ने दी भारत को चेतावनी- कोरोना पर 30 दिन में काबू पाएं वरना ले लेगा भयंकर रूप

By Tatkaal Khabar / 14-03-2020 02:52:14 am | 14201 Views | 0 Comments
#

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 80 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. भारत इससे संक्रमित होने वाले ज्यादातर लोगों ने किसी न किसी देश की यात्रा की है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक ने कहा है कि भारत अगर अगले 30 दिनों में कोरोना को रोकने में कामियाब नहीं होता है तो यह अपनी अगली स्टेज में पहुंच जायेगा, जिसे रोकना बेहद मुश्किल होगा. उन्होंने कहा ऐसा करने के लिए भारत के पास अभी कम से कम 30 दिन का समय है.

ICMR ने कहा भारत में अभी COVID -19 का प्रसार सामुदयिक स्तर परइंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक ने कहा है कि भारत अगर अगले 30 दिनों में कोरोना को रोकने में कामियाब नहीं होता है तो यह अपनी अगली स्टेज में पहुंच जायेगा, जिसे रोकना बेहद मुश्किल होगा.

नहीं पहुंचा है, इसलिए इसे तीसरे स्टेज में आने से पहले रोकना होगा. यानी अभी कोरोना वायरस उन लोगों में आया है, जिन्होंने किसी दूसरे देश की यात्रा की है, यह भारत में अभी एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलना शुरू नहीं हुआ है. भार्गव ने कहा कि अगर यह सामुदायिक स्तर पर फैलता है तो हालत भारत में भी वही हो सकते हैं जैसे चीन में हुए हैं.