GST Council Meeting: देश की जनता को बड़ा झटका, महंगा होगा मोबाइल फोन
माल एवं सेवा कर परिषद (GST Council Meeting) में आम लोगों को बड़ा झटका लगा है GST काउंसिल की 39वीं बैठक में यह तय हुआ है कि आने वाले समय में मोबाइल फोन महंगा हो जाएगा. दरअसल, इस बैठक में मोबाइल फोन को 18 फीसदी के टैक्स स्लैब में शामिल कर लिया गया है. आपको बता दें कि इसके पहले मोबाइल फोन 12 फीसदी के टैक्स स्लैब के दायरे में था. बैठक में मोबाइल फोन पर लगने वाले टैक्स में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है जिसके बाद ये तय है कि अब मोबाइल फोन महंगे हो जाएंगे.मोबाइल फोन पर GST टैक्स में 6 फीसदी बढ़ोत्तरी के बाद जाहिर सी बात है कि मोबाइल फोन अब पहले के मुकाबले महंगे हो जाएंगे. देश की जनता के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है. आपको बता दें कि अभी कोरोनावायरस (Corona Virus) की वजह से पहले ही इसकी कीमत में तेजी आने की आशंका बनी हुई थीं क्योंकि चीन से सप्लाई होने वाले ज्यादातर ब्रांड के मोबाइल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है.