Chaitra Navratri : नौ दिनों में बन रहे हैं पांच सिद्ध योग, मिलेगी सफलता, होगी पूरी मनोकामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम पांच बजे दक्षेस (SAARC) देशों के वीडियो कान्फ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को ये जानकारी दी. बता दें कि दक्षेस देश कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनाने की पीएम मोदी की पहल पर सभी देश एक साथ वार्ता करेंगे.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए दक्षेस देशों द्वारा एक संयुक्त रणनीति बनाने का प्रस्ताव दिया था जिसका नेपाल और श्रीलंका जैसे सदस्य देशों ने स्वागत किया है. पीएम मोदी ने विश्व के सामने उदाहरण रखने के उद्देश्य से दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं की वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए चर्चा का शुक्रवार को प्रस्ताव दिया ताकि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मजबूत रणनीति बनाई जा सके.
आठ दिसंबर 1985 को बने इस संगठन का उद्देश्य दक्षिण एशिया में आपसी सहयोग से शांति और प्रगति हासिल करना है. सार्क के सात सदस्य देश हैं जिनमें – भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव शामिल है. वैसे तो सभी देशों ने पीएम मोदी के ट्वीट के बाद ही अपने सहयोग की बात कही थी लेकिन पाकिस्तान ने कुछ देर बाद इस पर हामी भरी है. पाकिस्तान ने कहा है कि वह तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रस्तावित दक्षेस सदस्यों के वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होगा. इस वायरस के चलते दुनिया भर में 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
पाकिस्तान ने मोदी के प्रस्ताव पर सराकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए तैयार है.