PM Modi Mann Ki Baat: मन की बात में पीएम मोदी का सख्त संदेश, आतंक के खिलाफ भारत एकजुट, ऑपरेशन सिंदूर को बताया साहस की तस्वीर

By Tatkaal Khabar / 25-05-2025 04:49:41 am | 139 Views | 0 Comments
#

PM Modi Mann Ki Baat:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया.  उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद को समाप्त करने के संकल्प के साथ खड़ा है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की बहादुरी को उन्होंने गर्व का विषय बताया.

आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट

पीएम मोदी ने कहा, “आज हर भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के पराक्रम को हर हिंदुस्तान का सिर गर्व से ऊंचा करने वाला बताया.

गिर के शेरों की आबादी में उल्लेखनीय वृद्धि
मन की बात में पीएम मोदी ने गुजरात के गिर क्षेत्र में शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 होने की जानकारी दी. 11 जिलों में 35 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में शेरों की जनगणना की गई, जिसमें टीमों ने 24 घंटे निगरानी रखी. उन्होंने कहा कि कुछ दशक पहले गिर में स्थिति चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने मिलकर बदलाव का बीड़ा उठाया और नवीनतम तकनीकों व वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाया.

दंतेवाड़ा में शिक्षा का उज्जवल भविष्य
प्रधानमंत्री ने दंतेवाड़ा जिले के 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में शानदार नतीजों पर खुशी जताई. 95% परिणाम के साथ यह जिला 10वीं की परीक्षा में टॉप पर रहा. उन्होंने कहा कि माओवाद से प्रभावित इस जिले में अब शिक्षा का परचम लहरा रहा है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने सुना ‘मन की बात’
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अन्य नेता-कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 122वां एपिसोड सुना और उसकी सराहना की.