#CORONA VIRUS:मोदी सरकार ने ट्रैकर ऐप 'Corona Kavach' किया लॉन्च, कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति से करेगा अलर्ट
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में फैला हुआ है। कोविड-19 से जंग लड़ने के लिए सरकार हर कोई कदम उठाने को तैयार है। इसी कड़ी में सरकार ने इस संक्रमण को रोकने के लिए एक कदम उठाने जा रही है। सरकार एक ट्रैकर ऐप Corona Kavach लॉन्च कर रही है, इसके जरिये एक दूसरे में संक्रमण फैलने में रोक लग सकती है। क्योकि यह ऐप जो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है, उसके पास जाने से अलर्ट करेगा।
दरअसल, कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले, इसके लिए सरकार ने देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। अब भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने मिलकर कोरोना वायरस (COVID-19) ट्रैकर ऐप Corona Kavach लॉन्च किया है। सरकार ने इस ऐप को लोगों की सुरक्षा के लिए बनाया है, जिससे कोरोना वायरस की जानकारी और उसके प्रकोप का पता लगाया जा सके।
इस ऐप को डेटा को विश्लेषण करने और भारत में मौजूद कोरोना के एक्टिव मामलों के बारे में जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस ऐप की मदद से यूज़र्स जान सकेंगे कि उनपर संक्रमण का कितना खतरा है या फिर उन्हें कोई कदम उठाने की ज़रूरत तो नहीं है। इसके अलावा ऐप में अडिशनल फीचर्स भी जोड़े गए हैं जिनमें व्यक्ति की सांस लेने की क्षमता और सेल्फ चेक करना भी शामिल है।
खास बात ये है कि ऐप के ज़रिए यूज़र्स के स्मार्टफोन डेटा को उनकी लोकेशन की मदद से ट्रैक किया जा सकेगा। अगर यूज़र किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है या आसपास रहा है तो उसे अलर्ट कर दिया जाएगा।