निजामुद्दीन मरकज में ठहरे 24 लोग पाए Covid-19 पॉजिटिव, 7 की मौत

By Tatkaal Khabar / 31-03-2020 01:13:15 am | 11137 Views | 0 Comments
#

दिल्ली के निजामुद्दी मरकज में ठहरे 24 लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की पुष्टि की गई है जबकि 7 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली पुलिस ने इलाके में कड़ी निगरानी कर रखी है। साथ ही वहां के 1034 लोगों को अस्पताल और आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है।
देश राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में बने मरकज में हुए धार्मिक कार्यक्रम से अब तक सात लोगों की कोरोना वायरस (Coronavirus)से मौत हो गई है। जबकि 24 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।  मंगलवार (31मार्च) की सुबह तबलीगी जमात के दिल्ली मुख्यालय, मरकज निजामुद्दीन को सील कर दिया गया, साथ ही दिल्ली सरकार ने निजामुद्दीन बिल्डिंग के लगभग 1034 लोगों को अस्पताल और आइसोलेशन वार्ड के लिए भेज दिया है।

मीडिया खबरों के मुताबिक, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “अब तक वहां ठहरे हुए 24 लोगों के कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है। यहां गंभीर अपराध किया गया है।”इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लापरवाही के चलते हजारों जिन्दगियों को खतरे में डालने के लिए सोमवार को मरकज प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था।तेलंगाना से हुई 6 और श्रीनगर से एक की मौत हुई
निजामुद्दीन मरकज में ठहरे तेलंगाना के छह लोगों की और श्रीनगर में एक शख्स की मौत हो चुकी है। इनके अलावा यहां से अंडमान एवं निकोबार द्वीप लौटे 10 लोगों में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) की पुष्टि हो चुकी है इस जमात में कई देशों के लोग शामिल थे। कोरोना संक्रमण के मामले के चलते निजामुद्दीन इलाकों को पुलिस ने पूरी तरह घेर लिया है