दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लेने वाले संक्रमित होने के बाद प्रशासन अलर्ट, 33 जमाती क्वारंटाइन
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लेने वाले कुछ लोगों की कोरोना वायरस से हुई मौत और कुछ के संक्रमित होने के बाद कोटद्वार प्रशासन अलर्ट हो गया है। मंगलवार को जुटाई गई जानकारी के बाद प्रशासन ने दिल्ली और बिजनौर से कोटद्वार पहुंचे 33 जमातियों को क्वारंटाइन किया है। प्रशासन का कहना है कि इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं।
उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि 25 फरवरी को दिल्ली से 10 जमाती कोटद्वार आए थे। इसके बाद 14 मार्च को 16 जमाती नगीना (बिजनौर) से कोटद्वार आए थे। यह सभी लकड़ीमंगलवार को जुटाई गई जानकारी के बाद प्रशासन ने दिल्ली और बिजनौर से कोटद्वार पहुंचे 33 जमातियों को क्वारंटाइन किया है
पड़ाव स्थित मदनी और मदीना मस्जिद में रुके। इसके अलावा चांदपुर (बिजनौर) में जमात में शामिल होकर सात लोग कोटद्वार आए थे। इनमें से दो शहरी और पांच ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बुधवार को सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। मगर किसी में भी कोरोना वायरस का लक्षण नहीं मिला है। सुरक्षा की दृष्टि से 26 लोगों को पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस कौड़िया और सात लोगों को आयुर्वेदिक अस्पताल सिम्बलचौड़ में क्वारंटाइन किया गया है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। मगर किसी में भी कोरोना वायरस का लक्षण नहीं मिला है। सुरक्षा की दृष्टि से 26 लोगों को पर्यटन विभाग के गेस्ट हाउस कौड़िया और सात लोगों को आयुर्वेदिक अस्पताल सिम्बलचौड़ में क्वारंटाइन किया गया है।