हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने लखनऊ पुलिस को वितरण हेतु उपलब्ध कराये लंच पैकेट्स

By Tatkaal Khabar / 07-04-2020 04:28:23 am | 12007 Views | 0 Comments
#

लखनऊ 07 अप्रैल, 2020 - कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने "हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड" की स्थापना की है, जिसमें कोई भी सामर्थ्यवान व्यक्ति कम से कम पांच सौ रुपये का दान कर सकता है l ट्रस्ट ने यह भी निर्णय लिया है कि सहयोग करने वाले व्यक्तियों को "कोरोना वारियर" की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा l इसी क्रम में ट्रस्ट विगत 31 मार्च, 2020 से लगातार प्रतिदिन जरूरतमंदों तथा निराश्रित लोगों के लिए लखनऊ पुलिस के माध्यम से लंच पैकेट्स का वितरण करवा रहा है l इस सहयोग के लिए ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने लखनऊ पुलिस व डायल 112 का आभार प्रकट किया है l श्री अग्रवाल ने बताया कि लंच पैकेट्स को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सेक्टर-25, इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में तैयार कराया जा रहा है l श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी के सहयोग की आवश्यकता है एवं सामर्थ्यवान लोगो से व्यक्तिगत निवेदन किया कि कृपया अपने सामर्थ्य अनुसार अपना सहयोग प्रदान करे जिससे ट्रस्ट मानव सेवा को जारी रख सके | साथ ही आमजन से अनुरोध किया है कि इस वक्त ईश्वरीय रूप में कार्यरत चिकित्सकों, डॉक्टर्स एवं उनके सहयोगियों, नर्सों, सफाई कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मचारियों, बैंक कर्मियों आदि का विशेष सम्मान करें तथा विशेष तौर पर चिकित्सकों द्धारा दिए जा रहे परामर्श व निर्देशों को बिना किसी शर्त, भेदभाव अथवा विरोध के स्वयं के हित में स्वीकार करें तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, भारत सरकार, प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन द्धारा जनहित व देशहित में जारी समस्त निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें, अपने घरों में ही रहें तथा लॉकडाउन को पूर्णतया सफल बनाएं l