UP के 15 जिलों में नहीं केवल हॉटस्पॉट को किया गया सील,जानिए पूरा अपडेट
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के छह या उससे अधिक मामलों वाले 15 जिलों के सर्वाधिक प्रभावित इलाकों/क्षेत्रों को आगामी 15 अप्रैल तक सील करने के आदेश दिए हैं.
गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया, ‘उत्तर प्रदेश में 15 ऐसे जिले हैं जहां कोविड-19 के छह या उससे ज्यादा मामले आए हैं. इन सभी जिलों में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षत्रों को आगामी 15 अप्रैल तक के लिए सील किया जाएगा. सरकार ने इन जिलों के उन इलाकों को सील करने का फैसला किया है, जहां से तबलीगी जमात के लोगसील होने वाले क्षेत्रों/जगहों में सिर्फ चिकित्सा से जुड़े वाहन ही जा सकेंगे. इसके अलावा किसी भी तरह की गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी. दूध की दुकान, बैंक ATM, दवा दुकानें बंद रहेंगी. बैंक सुविधाएं घर में दी जाएंगी.
पकड़े गए हैं, या जहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है.
यहां देखें सभी 15 जिलों में कितने को बनाया गया हॉटस्पॉट
15 जिलों - आगरा में 22 हॉटस्पॉट, गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोजाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे.
क्या रहेंगे खुले और क्या रहेंगे बंद
सील होने वाले क्षेत्रों/जगहों में सिर्फ चिकित्सा से जुड़े वाहन ही जा सकेंगे. इसके अलावा किसी भी तरह की गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी. दूध की दुकान, बैंक ATM, दवा दुकानें बंद रहेंगी. बैंक सुविधाएं घर में दी जाएंगी.
ये हैं लखनऊ के 11 हॉटस्पॉट इलाके इलाके ।
डॉक्टर नाज़िया के घर के आसपास का इलाका विजय खंड।
कैफ़ अली आब्दी के घर के आसपास का इलाका इंदिरानगर।
डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका अलीना एंक्लेव खुर्रम नगर
यश ठाकुर के घर के आसपास का इलाका विशालखण्ड आंशिक रूप से सील होगा।
मस्जिद अलीजान ,सदर
मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग
फूलबाग मस्जिद ,कैसरबाग।
मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज ।
लाल मस्जिद ,आलमनगर तालकटोरा।
नजरबाग मस्जिद ,कैसरबाग।
खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर।
अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज मड़ियाव।
रजौली मस्जिद ,गुडंबा।
सील किए गए इलाकों में पूरी तरह होम डिलीवरी होगी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डिलीवरी वाले कर्मचारी ही इन इलाकों में जा पाएंगे.
15 जिलों में जो हॉटस्पॉट हैं, उसमें सभी में पूरी तरह से सख्ती की जाएगी, यानी यहां पर कम्प्लीट लॉकडाउन लागू करवाया जाएगा. इन इलाकों का कोई भी व्यक्ति ना ही यहां से बाहर जा पाएगा और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति इन इलाकों में जा सकेगा. पूरी तरह से आवाजाही पर रोक रहेगी.
इस दौरान फायर सर्विस की गाड़ियां इलाके को सेनेटाइज करेंगी. सील किए गए पूरे इलाके में बैरियर लगाए जाएंगे और मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी इलाके की निगरानी करेंगे. इन जिलों में जारी किए गए पासों की समीक्षा की जाएगी और अनावश्यक पासों को निरस्त किया जाएगा. इन जिलों के कोरोना प्रभावित इलाकों यानी हॉटस्पॉट्स की सभी दुकानों, मंडियों आदि को भी बंद किया जाएगा
यहां देखें सभी 15 जिलों में कितने को बनाया गया हॉटस्पॉट
15 जिलों - आगरा में 22 हॉटस्पॉट, गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोजाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे.
क्या रहेंगे खुले और क्या रहेंगे बंद
सील होने वाले क्षेत्रों/जगहों में सिर्फ चिकित्सा से जुड़े वाहन ही जा सकेंगे. इसके अलावा किसी भी तरह की गतिविधि की इजाजत नहीं दी जाएगी. दूध की दुकान, बैंक ATM, दवा दुकानें बंद रहेंगी. बैंक सुविधाएं घर में दी जाएंगी.
ये हैं लखनऊ के 11 हॉटस्पॉट इलाके इलाके ।
डॉक्टर नाज़िया के घर के आसपास का इलाका विजय खंड।
कैफ़ अली आब्दी के घर के आसपास का इलाका इंदिरानगर।
डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका अलीना एंक्लेव खुर्रम नगर
यश ठाकुर के घर के आसपास का इलाका विशालखण्ड आंशिक रूप से सील होगा।
मस्जिद अलीजान ,सदर
मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग
फूलबाग मस्जिद ,कैसरबाग।
मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज ।
लाल मस्जिद ,आलमनगर तालकटोरा।
नजरबाग मस्जिद ,कैसरबाग।
खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर।
अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज मड़ियाव।
रजौली मस्जिद ,गुडंबा।
सील किए गए इलाकों में पूरी तरह होम डिलीवरी होगी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डिलीवरी वाले कर्मचारी ही इन इलाकों में जा पाएंगे.
15 जिलों में जो हॉटस्पॉट हैं, उसमें सभी में पूरी तरह से सख्ती की जाएगी, यानी यहां पर कम्प्लीट लॉकडाउन लागू करवाया जाएगा. इन इलाकों का कोई भी व्यक्ति ना ही यहां से बाहर जा पाएगा और ना ही बाहर का कोई व्यक्ति इन इलाकों में जा सकेगा. पूरी तरह से आवाजाही पर रोक रहेगी.
इस दौरान फायर सर्विस की गाड़ियां इलाके को सेनेटाइज करेंगी. सील किए गए पूरे इलाके में बैरियर लगाए जाएंगे और मैजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी इलाके की निगरानी करेंगे. इन जिलों में जारी किए गए पासों की समीक्षा की जाएगी और अनावश्यक पासों को निरस्त किया जाएगा. इन जिलों के कोरोना प्रभावित इलाकों यानी हॉटस्पॉट्स की सभी दुकानों, मंडियों आदि को भी बंद किया जाएगा