कोरोना वायरस की वजह से IPL 2020 को लेकर लिया गया बड़ा फैसला: BCCI
बीसीसीआई (BCCI) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते असर के कारण आईपीएल 2020 (IPL 2020) को आखिरकार अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है कि आगे इसका आयोजन कब किया जाएगा. बता दें, आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च और 24 मई के बीच आयोजन होना था.
बुधवार को सभी आठों फ्रेंचाइजी को आईपीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी हेमांग अमीन द्वारा बोर्ड के निर्णय की सूचना दी गई थी. हेमांग अमीन ने फ्रेंचाइजी को बताया कि भारत सरकार द्वारा 3 मई तक देशव्यापी लॉक डाउन के विस्तार के बाद, गर्मियों में आईपीएल के 13वें संस्करण के आयोजन की कोई संभावना नहीं है.
बता दें, आईपीएल को अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने का फैसला मंगलवार को बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच हुई कांफ्रेंस कॉल के बाद लिया गया है. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और अमीन इस कांफ्रेंस कॉल में थे.
यह दूसरी बार है जब बीसीसीआई को कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए आईपीएल को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा है.