काठमांडु से दिल्ली तक जल्द दौड़गी रेल

By Tatkaal Khabar / 07-04-2018 04:55:38 am | 13848 Views | 0 Comments
#

 भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री खड्ग प्रसाद ओली शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों राष्ट्रअध्यक्षों के बीच में एक अहम द्विपक्षिय समझौता हुआ है। दोनों देशों के बीच में दिल्ली से काठमांडु के लिए रेल लाइन बनाने को लेकर हस्ताक्षर हुए हैं, जिसके बाद भारत की राजधानी नेपाल की राजधानी काठमांडु के और भी पास आ जाएगी। इसके साथ ही दोनों देशों ने द्विपकक्षिय संबधों को लेकर सभी पहलुओं पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि प्रतिधिमंडल स्तर की वार्ता के लिए उच्चस्तरीय दौरों की पुरानी परंपराओं को जारी रखते हुए पीएम मोदी ने ओली का हैदराबाद हाउस में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। दोनों नेताओं ने भारत नेपाल के बीच कनेक्टिविटी के विस्तार पर तेजी से काम करने और भारत नेपाल की खुली सीमा के दुरुपयोग को रोकने का संकल्प लिया