हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर में एक स्कूल बस गहरी खाई में गिर जाने से 26 बच्चों ,29 लोगों की मौत
शिमला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर में सोमवार को एक स्कूल बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे 26 बच्चों समेत 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ घायल हुए हैं। हादसा नूरपुर-चंबा रोड पर हुआ। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना दोपहर 3.30 बजे नूरपुर से 15 किलोमीटर दूर गुरचल गांव के पास हुई, जहां रामसिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस 200 फुट गहरी खाई में गिर गई। मृतकों में 26 बच्चे, 2 शिक्षक और एक ड्राइवर है। बच्चे आसपास के इलाके के ही हैं।
नूरपुर के एसडीएम ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को पठानकोट अस्पताल में ले जाया गया है, जबकि कुछ अन्य को नूरपुर के अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है। कांगड़ा एसपी संतोष पटियाल ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
पुलिस व प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बस के चालक का पठानकोट नूरपुर रोड पर मुल्कवल के पास वाहन से संतुलन बिगड़ गया और बस फिसलकर खाई में जा गिरी।