24 जमातियों के साथ-साथ पुलिस की सिरदर्द बने 250 रोहिंग्या
मथुरा। कोरोना वायरस की दहशत से पूरा देश जूझ रहा है। उस पर भी यूपी पुलिस जमातियों की तलाश में दिनरात जुटी हुई है वहीं अब पुलिस रोहिंग्याओं की तलाश में जुट चुकी है। मथुरा में 250 रोहिंग्याओं के छिपे होने की सूचना पर एसएसपी ने रविवार सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट कर दिया है। जिसको लेकर जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर जनपद की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया विभाग की टीमें सक्रिय हो गई हैं।
गौरतलब हो कि मथुरा में छिपे 24 जमातियों की तलाश के लिए दिल्ली सरकार ने इनके सिम के पते को आधार मानते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस मुख्यालय को नाम-पते की सूची भेजी। पुलिस मुख्यालय द्वारा यह नाम पते मथुरा एसएसपी कार्यालय भेजे गए तथा जल्द से जल्द उन्हें ट्रेस करने की जिम्मेदारी एसएसपी गौरव ग्रोवर को दी गई। 24 जमातियों की तलाश भी पुलिस को है।
एसएसपी कार्यालय से यह नाम पते थानावार दिए गए और जल्द से जल्द इनकी जानकारी करने को कहा गया है। थाना प्रभारी इन्हें तलाश कर रहे हैं। इस बीच जिले में लगभग 250 रोहिंग्याओं की मौजूदगी ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जिलेभर में कई स्थानों पर रोहिंग्याओं के छिपे होने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली है। जमातियों और रोहिंग्याओं को तलाश पाने में नाकाम प्रशासन पर प्रदेश सरकार ने भी असंतोष जताया है।