पंजाब में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
भारत में कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सरकार की ओर से भी लगातार कोशिश की जा रही है कि इस वायरस को ज्यादा से ज्यादा फैलने से रोका जाए। राज्य सरकार भी अपने स्तर में हर संभव कोशिश में लगी है। देशभर में फिलहाल 3 मई के लिए लॉकडाउन है। माना जा रहा है कि इस लॉकडाउन को अभी और बढ़ाया जा सकता है। राज्यों में कैसी स्थिति है इस बात की जानकारी पहले ही 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री को दे दी गई है। अब यही कयास लगाए जा रहे हैं कि इस लॉकडाउन को अभी और बढ़ाया जाएगा।
उधर, पंजाब सरकार ने किसी भी तरह का रिस्क ना लेने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को राज्य में लागू कर्फ्यू और लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का ऐलान किया है, हालांकि इस बीच लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है। एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकाडाउन में पंजाब के नागरिकों को प्रतिदिन सुबह 7 से 11 बजे तक छूट दिया जा रहा है, इस दैरान लोग अपने घरों से बाहर आ सकते हैं और दुकानें खुली होंगी।