दिल्ली में CRPF यूनिट में 122 जवान कोरोना पॉजिटिव

By Tatkaal Khabar / 02-05-2020 02:29:02 am | 12474 Views | 0 Comments
#

देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की दिल्ली स्थित बटालियन में COVID-19 के मामलों बढ़कर 122 हो गई है.सूत्रों के अनुसार CRPF ने नए 68 पॉजिटिव मामलों की जानकारी दी है. ये मामले दिल्ली स्थिति मयूर विहार फेज -3 क्षेत्र में स्थित अर्धसैनिक बल की 31वीं बटालियन के हैं, जहां पिछले कुछ दिनों में भारी संख्या में COVID-19 संक्रमण के बाद पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि "इस बटालियन के कुल 122 सैनिकों को को टेस्ट में पॉजिटिव है जबकि 100 से अधिक टेस्ट के रिजल्ट आने बाकी हैं. कहा गया है कि इनमें से ज्यादातर में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं (asymptomatic) थे. 12 जवानों को शुक्रवार को पॉजिटिव पाया गया था. इस यूनिट का एक 55 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर को इस सप्ताह की शुरुआत में पॉजिटिव पाया गया था. जवानों को मंडोली में दिल्ली सरकार के आइसोलेशन फैसिलिटी में भर्ती कराया गया है. 

अधिकारियों ने संकेत दिया है कि इस यूनिट में COVID-19 संक्रमण का प्राथमिक स्रोत एक कांस्टेबल (नर्सिंग असिस्टेंट) हो सकता है जो एनसीआर में अपने घर पर छुट्टी की अवधि समाप्त करने के बाद बटालियन में शामिल हुआ था'.