भारत सरकार विदेश में फंसे भारतीयों को 7 मई से वापस लाएगी
कोरोना वायरस के चलते अलग-अलग देशों में जो भारतीय नागरिक फंसे हैं, उन्हें स्वदेश लाने के लिए सरकार तैयारी कर रही है। सरकार की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। सरकार की ओर से कहा गया है कि सरकार विदेश से लोगों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाएगी। लोगों को विमान और शिप के जरिए लाया जाएगा। इस दौरान स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा, जिसकी योजना तैयार कर ली गई है। सरकार की ओर से कहा गया है कि सभी भारतीय दूतावास और हाई कमिशन को इसके लिए सूचना दी गई है।
सभी भारतीय दूतावास और हाई कमिश्नर को विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों की लिस्ट तैयार करने के लिए कहा गया है। इस सुविधा का खर्च लोगों को वहन करना पड़ेगा। नॉन शेड्यूल कॉमर्शियल विमान कों को इसके लिए तैयारी करने को कहा गया है। लोगो को वापस लाने का काम 7 मई से शुरू किया जाएगा। बता दें कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 17 मई तक के लिए सभी विमानों के संचालन पर रोक लगा दी है। लेकिन विदेश में फंसे लोगों को लाने के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है। बता दें कि देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों को सरकार ने वापस लाने की अनुमति दे दी है। इस बाबत विशेष रेलों का संचालन किया जा रहा है। मजदूरों को विशेष ट्रेन और बस से वापस उनके गांव भेजा जा रहा है। रविवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा था कि ये ट्रेन उन्हीं लोगों के लिए है, जो दूसरे राज्यों में फंसे हैं और उनका रोजगार छिन गया है, जैसे दिहाड़ी मजदूर। इस ट्रेन से उन्हें यात्रा करने की इजाजत बिल्कुल भी नहीं दी जाए जो दूसरे राज्यों में अभी भी नौकरी कर रहे हैं या किसी काम से कहीं जाना चाहते हैं।