सरकार बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए जल्द राहत पैकेज का कर सकती है ऐलान:नितिन गडकरी

By Tatkaal Khabar / 08-05-2020 02:24:31 am | 13005 Views | 0 Comments
#

सरकार बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए एक वित्तीय पैकेज पर काम कर रही है और इसकी घोषणा जल्द की जाएगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. गडकरी ने वित्त उद्योग विकास परिषद के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये परिचर्चा के दौरान कहा, ‘मुझे लगता है कि 2-4 दिन में पैकेज की घोषणा हो जाएगी. सरकार इसके लिए उच्चस्तर पर काम कर रही है.’

गडकरी से पूछा गया था कि क्या सरकार बुनियादी ढांचा क्षेत्र को राहत के लिए वित्तीय पैकेज पर काम कर रही है. गडकरी ने कहा, ‘उम्मीद की जानी चाहिए कि यह जल्द से जल्द आएगा.’
इससे पहले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव गिरिधर अरमाने ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘भारत सरकार, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और आर्थिक मामलों का विभाग पहले ही एक पैकेज पर काम रहा है. यह पैकेज सिर्फ एमएसएमई क्षेत्र के लिए नहीं, बल्कि पूरे उद्योग के लिए होगा.'