रियलिटी शो बिग बॉस 12′ को सलमान के जगह करेंगे कोई और होस्ट
काले हिरण मामले में जोधपुर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए, सलमान की 5 साल की सजा पर मुहर लगा दी । जबकि चार अन्य सह आरोपियों को सभी आरोपों से बरी कर दिया. यह चार अन्य आरोपी फिल्मी सितारे सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, तब्बू और नीलम हैं.
सलमान खान फिलहाल तीन फिल्मों में बिजी हैं. आ रही खबरों के मुताबिक सलमान खान पर इंडस्ट्री के लगभग 500 करोड़ रुपये लगे हुए हैं. रैमो डिसूजा की ‘रेस 3’, अली अब्बास जफर की ‘भारत’ और उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘दबंग 3’ दांव पर लगी हुई है.इसके अलावा उनका टीवी शो ‘बिग बॉस’ का सीन 12 और ‘दस का दम’ भी ठंडे बस्ते में जा सकता है. ऐसे में अगर सलमान खान उपलब्ध न हो पाएं, तो ‘बिग बॉस 12’ को कौन होस्ट करेगा। तो आइए, जानते हैं अगर सलमान टीवी शोज के लिए उपलब्ध न हो पाएं तो ‘बिग बॉस 12’ में उनकी जगह कौन-कौन ले सकता है…
अरशद वारसी– अरशद वारसी का भी नाम लिया जा सकता है, इसके पीछे की वजह यह भी है कि इन्होंने ‘बिग बॉस’ का पहला सीजन होस्ट किया था और वह सीजन भी काफी मजेदार रहा था. ऐसे में अरशद को अगर यह मौका मिलता है, तो शायद ही वह इस ऑफर को इनकार करेंगे.
अक्षय कुमार– हमनें अक्षय को टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को होस्ट करते देखा है. उनमें ‘बिग बॉस’ को होस्ट करने की पूरी क्षमता है.
रणवीर सिंह– ‘बिग बॉस’ के होस्ट के रूप में पहला नाम रणवीर सिंह का लिया जा सकता है, क्योंकि यह सेट पर काफी मस्ती करते नजर आते हैं. अगर यह ‘बिग बॉस’ को होस्ट करते हैं तो शो काफी मजेदार होगी.