Coronavirus : भारत में COVID-19 के मामले 80,000 के पार,जानिए महामारी वर्ल्ड के बारे में

By Tatkaal Khabar / 15-05-2020 02:26:30 am | 12959 Views | 0 Comments
#

दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVD-19) महामारी की चपेट में अबतक कुल 4,525,411 लोग आ चुके हैं. जबकि इस महामारी के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 303,372 हो गई है. वोर्ल्डोमीटर्स के आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से दुनियाभर में 1,703,808 लोग ठीक भी हुए हैं. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 86,912 तक पहुंच चुका है. जबकि अमेरिका में कुल कोरोना वायरस के मामले 1,457,593 हैं. अमेरिका के अलावा स्पेन (272,646 मामले ), रूस (252,245 मामले ), ब्रिटेन (233,151मामले ), इटली (223,096 मामले ), ब्राजील ( 203,165 मामले ), फ्रांस (178,870 मामले ) जर्मनी (174,975 मामले) सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं.

अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 14 मई को ही अमेरिका में 27246 नए मामले सामने आये हैं. जबकि 13 मई को 21000 से ज्यादा मामले सामने आये थे. 14 मई को अमेरिका में 1715 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर न्यूयॉर्क है जहां 353,096 मामले और 27,426 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका के दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित शहर न्यू जेर्सी में 144,024 मामले और 9,946 मौते हैं.


भारत कोरोना वायरस के मामलों में 12वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत में कुल मामलों की संख्या 81,997 है और मौत का आंकड़ा 2,649 तक पहुंच गया है. अब भारत में 51,374 एक्टिव मामले हैं जबकि 27,969 लोग ठीक हुए हैं. भारत के बाद चीन का स्थान है जहां 82,933 मामले और 4,633 मौतें हैं. गुरुवार यानी 14 मई को भारत में 3942 नए मामले सामने आये हैं. 13 मई को भी भारत में लगभग 37 मामले सामने आये थे. 14 मई को भारत में 98 लोगों की मौत की खबर भी है.