लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन:दिल्ली में बसें, ऑटो रिक्शा चलेंगे, लेकिन मेट्रो नहीं चलेगी
देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है. जबकि इसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण (Lockdown 4.0) की घोषणा कर दी. ऐसे में सबकी नजरें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर टिकी गई थीं कि वह दिल्ली वालों को इस चरण में कौन-कौन सी सुविधाएं देंगे. सीएम केजरीवाल ने सोमवार शाम को दिल्ली के लोगों को लॉकडाउन 4 में मिलने वाली सुविधाओं का ऐलान कर दिया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन 4 के दौरान नाई की दुकान, स्पा और सैलून बंद रहेंगे. जबकि सभी दिल्लीवासी शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक घरों रहेंगे. हालांकि इस दौरान जरूरी सामान की सप्लाई में शामिल लोगों की आवाजाही रहेगी. दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन 4 के दौरान टैक्सी और कैब चलाने की अनुमति दी है. हालांकि टैक्सी समेत सभी चार पहिया वाहनों में केवल दो यात्रियों को बैठाने की अनुमति होगी.
दिल्ली सरकार ने सोमवार को राष्ट्रव्यापी बंद के चौथे चरण के लिए अपनी गाइडलाइन जारी करते हुए घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी में 31 मई तक शाम के सात बजे से लेकर सुबह सात बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू होगा।
1 . राष्ट्रीय राजधानी में बसें चलेंगी, लेकिन इनमें 20 से अधिक यात्री सफर नहीं करेंगे।
2. राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा को एक सवारी के साथ चलाने की अनुमति दी गई है। वहीं टैक्सी (कैब) को भी दो सवारियों के साथ अनुमति दी गई है।
3. राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रव्यापी बंद के चौथे चरण में मेट्रो सेवा का संचालन नहीं होगा।