सुपर साइक्लोन ‘अम्फान' तेजी से भारत की ओर बढ़ता हुआ ...BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की ओर से जारी स्टेटमेंट
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JPनड्डा ने विडिओ कॉन्फ्रेंस कर बताया जैसा कि हम सबको विदित है, सुपर साइक्लोन ‘अम्फान' तेजी से भारत की ओर बढ़ रहा है। ऐसा साइक्लोन केवल दूसरी बार देश में आ रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र
सरकार ने संबंधित राज्य सरकारों से मिल कर इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘अम्फान' के संबंध में गृह मंत्रालय और नेशनल डिजास्टर
मैनेजमेंट अथॉरिटी के साथ सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा की है और आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु,
पश्चिम बंगाल और ओड़िशा सहित तूफ़ान से प्रभावित राज्यों में किस तरह सहायता पहुंचाई जा
सकती है, लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सकता है, इस पर भी अधिकारियों से विस्तृत
रूप से चर्चा की।
भारतीय जनता पार्टी ने कल ही राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में इस ‘अम्फान’ तूफ़ान और
इसके प्रभावों के बारे में विस्तृत चर्चा की है। हमने कल ही ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और
आंध्र प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे राज्य सरकारों, स्थानीय प्रशासन और
डिजास्टर मैनेजमेंट टीम के साथ समुचित सहयोग करते हुए पूरी ताकत के साथ राहत कार्यों में
अभी से लग जाएँ।
हमने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने, उनके रहने-खाने
और अन्य सभी तरह की राहत व्यवस्थाओं में प्रशासन एवं राहत टीम के साथ सहयोग करते हुए
अपना पूर्ण योगदान दें।
मैं आज साढ़े चार बजे तमिलनाडु, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल और पार्टी के आंध्र प्रदेश के
कार्यकर्ताओं, प्रदेश अध्यक्षों, प्रदेश महासचिवों एवं संगठन महामंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के
माध्यम से ‘अम्फान' के विषय पर चर्चा करूंगा। मेरा भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता से आग्रह है कि वे पूरी ताकत के साथ अम्फान से जनता को सुरक्षित बचाने की तैयारी करें ताकि जान-माल का कोई नुकसान न हो।