पश्चिम बंगाल में 'अम्फान' ने मचाई तबाही, CM ममता बनर्जी ने मांगी सेना की मदद

By Tatkaal Khabar / 23-05-2020 02:57:46 am | 15763 Views | 0 Comments
#

कोलकाता:पश्चिम बंगाल पर अम्फान तूफान ने भारी तबाही मचाई है जिसके चलते ममता सरकार ने सेना की मदद मांगी है. इस तूफान की वजह से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है. राज्य में बिजली-पानी की आपूर्ति और राहत कार्य को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.पश्चिम बंगाल सरकार, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ राहत कार्य में लगे हैं.इस बीच राज्य ने सेना की मदद मांगी है. 


 सरकार ने निजी संस्थाओं से भी इस उद्देश्य के लिए कर्मियों और उपकरणों को उपलब्ध कराने को कहा है. गृह विभाग ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा कि प्रदेश सरकार ने एकीकृत कमान के तौर पर आवश्यक आधारभूत ढांचों और सेवाओं को बहाल करने के लिये अधिकतम ताकत झोंक दी है.

उसने ट्वीट किया कि सेना की मदद मांगी गई है, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दस्ते तैनात हैं, रेलवे, बंदरगाह और निजी क्षेत्र से भी आपूर्ति दल और उपकरणों के लिए अनुरोध किया गया है. विभाग ने कहा कि पीने का पानी और पानी की निकासी के लिए आधारभूत ढांचे को तेजी से बहाल किया जा रहा है और लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से उन इलाकों में पानी की थैलियां वितरित करने के कहा गया है जहां अभी समस्या है.