महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल, BJP ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

By Tatkaal Khabar / 26-05-2020 02:04:55 am | 13826 Views | 0 Comments
#

देश में कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी ड्रामा देखने को मिल रहा है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. आज शाम 4 बजे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इस बीच खबर आ रही है कि एनसीपी मुखिया शरद पवार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है.

इससे पहले बीजेपी के सीनियर नेता नारायण राणे ने महाराष्ट्र की वर्तमान उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना संकट को संभाल पाने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है. इस कारण वह राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हैं. 

राष्ट्रपति शासन की बात आई तो शिवसेना नेता संजय राउत ने जवाब दिया कि भारतीय जनता पार्टी यदि  राष्ट्रपति शासन की बात कह रही है तो उनके बड़े नेता ये बात क्यों नहीं बोल रहे हैं. संजय राउत ने कहा कि उन्होंने भाजपा के किसी भी बड़े नेता के मुंह से यह कहते नहीं सुना. देवेंद्र फडणवीस, गृहमंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी ये क्यों नहीं कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पर वह कैसे विश्वास कर लें.