भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में पाए गए कोरोना के लक्षण, निजी अस्पताल में भर्ती

By Tatkaal Khabar / 28-05-2020 02:23:39 am | 12953 Views | 0 Comments
#

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  सूत्रों के हवाले से कहा है उनमें COVID-19 के लक्षण प्रदर्शित होने के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि भाजपा नेता में COVID-19 के लक्षण दिखाई दिए थे. संबित पात्रा के ट्विटर पर 4.4 मिलियन से अधिक फॉलोवर हैं और वह टीवी समाचार चैनलों पर सबसे अधिक दिखाई देने वाले भाजपा चेहरों में से एक हैं.  वह सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय हैं और गुरुवार को भी उन्होंने कई ट्वीट किए हैं.

पात्रा के अस्पताल में भर्ती होने पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. संबित पात्रा की गिनती बीजेपी के तेजतर्रार प्रवक्ताओं में होती है. वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं.