पश्चिम बंगाल में एक जून से खुल जाएंगे धार्मिक स्थल,CM ममता बनर्जी का किया ऐलान
पश्चिम बंगाल में एक जून यानी सोमवार से सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया जाएगा जो फिलहाल लॉकडाउन के चलते बंद है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा है कि सभी पूजा स्थलों, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च एक जून से खुल जाएंगे। हालांकि कुछ शर्ते अभी जारी रहेंगी। एक वक्त में 10 से ज्यादा लोग साथ पूजा नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर कोई धार्मिक सभा भी नहीं की जा सकेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अभी देश में 89 हजार 987 लोगों का कोरोना वायरस से इलाज चल रहा है. हालांकि खुशी की बात यह है कि अब तक 71 हजार 105 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं. देश में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 4706 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.