बीजेपी सरकार 2.0 का एक साल पूरा, पीएम नरेंद्र मोदी का जनता को संदेश पत्र

By Tatkaal Khabar / 30-05-2020 02:46:36 am | 15023 Views | 0 Comments
#

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को एक खत लिखा है. इस खत में उन्होंने पिछले एक साल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसलों (आर्टिकल 370 में संशोधन, तीन तलाक, सीएए) का भी जिक्र किया है.

नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा हो गया. इस दौरान शुरुआती 6 महीने में भाजपा सरकार ने आर्टिकल 370 हटाने, तीन तलाक बिल और विवादों में रहे नागरिकता संशोधन बिल समेत कई बड़े फैसले किए. हालांकि, अगले 6 महीने में सरकार के सामने कोरोना जैसी महामारी सामने चुनौती बनकर आ खड़ी हुई जिससे सरकार की लड़ाई जारी है. अपने दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर देश की जनता को संबोधित किया और कई अहम बातें की. नीचे पढ़िए प्रधानमंत्री मोदी का पूरा पत्र.

प्रिय स्नेहीजन,

आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा. देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने जिम्मेदारी सौंपी थी. इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही है. ऐसे में आज का यह दिन मेरे लिए अवसर है आपको नमन करने का, भारत और भारतीय लोकतंत्र के प्रति आपकी इस निष्ठा को प्रणाम करने का.

यदि सामान्य स्थिति होती तो मुझे आपके बीच आकर आपके दर्शन का सौभाग्य मिलता. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जो परिस्थितियां बनी हैं, उन परिस्थितियों में मैं इस पत्र के द्वारा आपके चरणों में प्रणाम करने और आपका आशीर्वाद लेने आया हूं.


बीते वर्ष में आपके स्नेह, शुभाशीष और आपके सक्रिय सहयोग ने मुझे निरंतर एक नई ऊर्जा, नई प्रेरणा दी है. इस दौरान आपने लोकतंत्र की जिस सामूहिक शक्ति के दर्शन कराए, वह आज पूरे विश्व के लिए एक मिसाल बन चुकी है.

वर्ष 2014 में आपने, देश की जनता ने देश में एक बड़े परिवर्तन के लिए वोट किया था, देश की नीति और रीति बदलने के लिए वोट किया था. उन पांच वर्षों में देश ने व्यवस्थाओं को जड़ता और भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकलते हुए देखा है. उन पांच वर्षों में देश ने अंत्योदय की भावना के साथ गरीबों का जीवन आसान बनाने के लिए गवर्नेंस को परिवर्तित होते देखा है.