ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को हुआ कोरोना,दिल्ली के अस्पताल में भर्ती
भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया (madhavi raje scindia) की तबियत अचानक खराब होने के बाद दोनों को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल, दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया (madhavi raje scindia) को गले में खराश और बुखार की शिकायत होने पर सोमवार को ही साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हालांकि, ऐहतियात के तौर पर कल ही दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया था। मंगलवार को आई रिपोर्ट में दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है। अभी तक उनके कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के स्त्रोत का पता नहीं चल सका है।