अब कोलकाता की मिठाई दुकानों में बिकेगा इम्यूनिटी बढ़ाने वाला 'संदेश'

By Tatkaal Khabar / 09-06-2020 02:23:21 am | 15646 Views | 0 Comments
#

कोलकाता में मिठाई दुकानों की एक प्रतिष्ठित श्रृंखला ने एक नया आइटम बाजार में पेश किया है, जिसके बारे में यह दावा किया गया है कि इसमें विभिन्न जड़ी-बूटियां और मसाले हैं जो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले हैं.

एक दुकान के मालिक सुदीप मलिक ने बताया कि इस मिठाई का नाम 'इम्यूनिटी संदेश' रखा गया है जिसमें 15 जड़ी बूटी एवं मसाले हैं. इनमें हल्दी, तुलसी, केसर और इलाइची है. उन्होंने बताया कि संदेश में चीनी के बदले हिमालय से लाये गये शहद का इस्तेमाल किया गया है, ताकि इसे खाने के बाद ग्राहकों की इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़े.

इसके मालिक बलराम मलिक राधारमण मलिक ने कहा, ‘हम यह दावा नहीं कर रहे हैं कि यह कोरोना वायरस संक्रमण का एंटीडोट है. वायरस के बारे में माना जाता है कि यह उन लोगों को प्रभावित करता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है और संदेश लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक है.'