बापू की कर्मभूमि से बोले मोदी आज इतिहास खुद को दोहरा रहा...

By Tatkaal Khabar / 11-04-2018 05:48:34 am | 12528 Views | 0 Comments
#

  पीएम नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं. इस कार्यक्रम में करीब 20,000 स्वच्छाग्रही शिरकत कर रहे हैं.पीएम मोदी कार्यक्रम को कर रहे हैं संबोधित, क्षेत्रीय भाषा में की शुरुआत बापू की कर्मभूमि से बोले मोदी-आज इतिहास खुद को दोहरा रहा है मोदी बोले की भले ही यह चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह का समापन है, लेकिन यह शुरुआत भी है स्वच्छता की ओर.मोदी बोले-100 साल पुराना इतिहास जिंदा हुआ है पीएम मोदी ने किया विशिष्ट स्वच्छाग्रहियों का सम्मान,सम्मान में 51 हजार रुपये और अन्य स्मृति चिन्ह दिए गए
पीएम मोदीपीएम मोदी कार्यक्रम को कर रहे हैं संबोधित, क्षेत्रीय भाषा में की शुरुआत बापू की कर्मभूमि से बोले मोदी-आज इतिहास खुद को दोहरा रहा है

ने किया सुगौली में एलपीजी, मोतिहारी में एलपीजी टर्मिनल-बॉटलिंग प्लांट का किया शिलान्यास पीएम मोदी ने औरंगाबाद-बिहार/झारखंड बोर्डर सेक्शन (एनएच 2) 6 लेन प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया सीएम नीतीश कुमार कार्यक्रम को कर रहे हैं संबोधितनीतीश बोले- स्वच्छता अभियान के साथ शांति भी जरूरी है नीतीश बोले- जिस घर में शौचालय बनाने की जगह नहीं, वहां हम कई शौचालय बनाकर, उनमें ताला लगाकर, एक एक घर को चाबी दे रहे हैं.सीएम नीतीश कुमार बोले- स्वच्छता अभियान देश की जरूरत है नीतीश बोले- घर घर तक गांधी के विचार को पहुंचाएंगे, बिहार के स्‍कूलों में गांधी के विचारों से नई पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा. स्‍कूलों में उनकी कथाएं पढ़ाई जाएंगी.
पीएम मोदी सुबह 10 बजे विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे 10:05 बजे: पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से मोतिहारी के लिए रवाना हुए 11 बजे: पीएम मोदी मोतिहारी पहुंचे पीएम ने कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार स्थित गांधी बाल उद्यान में गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया मोतिहारी में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं पीएम मोदी सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट किया पीएम मोदी ने 21.99 करोड़ की लागत वाले मोतीझील के जीर्णोद्धार प्रोजेक्ट, बेतिया नगर पेयजल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया पीएम मोदी ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत पटना में 4 और सीवरेज सिस्टम प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया पीएम मोदी ने मधेपुरा की लोकोमोटिव फैक्टरी को भी राष्ट्र को समर्पित किया मोदी ने 12 हजार हॉर्स पावर के इलेक्ट्रिक रेल इंजन का लोकार्पण किया इसके साथ ही कटिहार से दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ भी किया 19 महीने के अंदर हम देश को गंदगी से मुक्त करेंगे मोदी डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समारोह को संबोधित किया. सुशील मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस तरह 11 महीने में अंग्रेजों को झुकने पर मजबूर कर दिया, वैसे ही पीएम मोदी के नेतृत्व में हम 2019 के अंत तक अगले 19 महीने के अंदर हम देश को गंदगी से मुक्त करेंगे. सुशील मोदी ने कहा कि गांधी ने सौ साल पहले न केवल अंग्रेजों के खिलाफ सत्‍याग्रह किया था, बल्कि स्‍वच्‍छता का भी संदेश दिया था. चंपारण ने गांधी को महात्‍मा में बदला केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान कार्यक्रम को संबोधित किया. पासवान ने कहा कि विपक्षी पार्टियां हिंसा का माहौल पैदा कर रही हैं. जबकि इस कार्यक्रम में मौजूद ज्यादातर लोग जेपी आंदोलन से निकले हुए लोग हैं, हम हिंसा का मार्ग नहीं अपनाते हैं. पासवान ने कहा कि जैसे गांधी के नाम से सत्‍याग्रह जुड़ा है, वैसे ही नरेंद्र मोदी के नाम से स्‍वच्‍छता जुड़ जाएगा साल 1917 में महात्मा गांधी ने चम्पारण में ही ब्रिटिश शासन का पहली बार विरोध करते हुए सत्याग्रह की शुरुआत की थी. किसानों से जबरन नील की खेती करने वाले अंग्रेजी शासन के आदेश के विरोध में यह सत्याग्रह शुरू हुआ था. किसानों को ब्रिटिश सरकार जबरन 15 प्रतिशत भू—भाग पर नील की खेती करने के लिए बाध्य कर रही थी, और 20 में से 3 कट्टे की फसल किसानों द्वारा यूरोपीय निलहों को देना होता था, जिसे तिनकठिया प्रथा कहा जाता था. 100 साल पूरा होने के मौके पर पिछले साल यानी 10 अप्रैल 2017 को चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह की शुरुआत की गई थी. अब इस समारोह का समापन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. इस कार्यक्रम का नाम दिया गया है ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह.’