दिल्ली NCR में मौसम हुआ सुहावना
बुधवार शाम राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में लोगों को तेज आंधी और बारिश का सामना करना पड़ा, जिस वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी तो हुई लेकिन गर्मी से राहत मिली। आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी खबर है।
आंधी बारिश के तुरंत बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली से नोएडा को जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग पर पेड़ गिर जाने से यातायात बाधित हो गया। इसके अलावा DND पर सांकेतिक होर्डिंग गिर जाने से आने-जाने वाला मार्ग भी बाधित हो गया है।
कई दिनों से दिल्ली एनसीआर का पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा था। आज दोपहर तक भी लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा, लेकिन शाम होते-होते मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ बारिश को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। ज्यादातर लोगों का कहना था कि उन्होंने इस तरह की तेज आंधी के बारिश बहुत दिनों बाद देखी है।