यूपी कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू को मिली जमानत
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (UP Congress Chief Ajay Kumar Lallu) की जमानत मंजूर हो गई है।उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एआर मसूदी ने लल्लू को 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलकों पर रिहा करने के आदेश दिए। लल्लू को पिछली 19 मई को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कांग्रेस ने लॉकडाउन के कारण अपने घर लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के सामने 1000 बसें भेजने का प्रस्ताव रखा था, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया था।
बसों के दस्तावेजों की जांच में उनमें से कई वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर बेमेल पाए गए थे। इस मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लल्लू को गिरफ्तार किया गया था।