लद्दाख के गलवान में सैनिकों की क्षति परेशान करने वाली और दर्दनाक- रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह
लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के साथ झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गलवान में सैनिकों की क्षति परेशान करने वाली और दर्दनाक है. उन्होंने कहा ''हमारे सैनिकों ने अनुकरणीय साहस और वीरता का प्रदर्शन किया और भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं में अपने जीवन का बलिदान दिया है''. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ''राष्ट्र उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. मेरी संवेदनाएं जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के साथ हैं. राष्ट्र इस कठिन घड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. हमें भारत के बहादुरों की बहादुरी और साहस पर गर्व है''.
मंगलवार रात को भारतीय सेना ने कहा था कि चीन के साथ झड़प में उनके 20 सैनिक शहीद हो गए हैं. एजेंसी के अनुसार चीन को भी इस झड़प में भारी नुकसान हुआ है लेकिन वह सैनिकों की सही स्थिति का खुलासा नहीं कर रहा है. चीन के विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना ने उनके सैनिकों को उकसाया है.
इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) से एक बैठक की. रक्षा मंत्री ने मौजूदा स्थिति पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बैठक की. दूसरी और कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है ''20 जवानों के शहादत से पूरे देश में भारी रोष है. पूरे देश को हमारे वीर सपूतों के शौर्य पर गर्व है उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दें भारत मां की अस्मिता की रक्षा की है. चीनी सेना के इस दुस्साहस पर पीएम और मोदी सरकार ने मौन साध लिया है''.