लगातार 16वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी बढ़ी कीमत

By Tatkaal Khabar / 22-06-2020 04:30:09 am | 11832 Views | 0 Comments
#

पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को लगातार 16वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। इन 16 दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव जहां 8.30 रुपये लीटर बढ़ गया है, वहीं डीजल 9.46 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कोई बड़ी तेजी या मंदी नहीं थी बल्कि सपाट कारोबार चल रहा था, हालांकि बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 42 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ था।

तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में क्रमश: 33 पैसे, 32 पैसे, 32 पैसे और 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। वहीं, डीजल के दाम में चारों महानगरों में क्रमश: 58 पैसे, 53 पैसे, 55 पैसे और 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 79.56 रुपये, 81.27 रुपये, 86.36 रुपये और 82.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 78.85 रुपये, 74.14 रुपये, 77.24 रुपये और 76.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई)पर सोमवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 42.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले ब्रेंट का भाव 42.52 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।

वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के अगस्त डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से तकरीबन सपाट 39.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले डब्ल्यूटीआई का भाव 40.16 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा।