खुशखबरी! 20 जुलाई के बाद शुरू हो सकती है अमरनाथ यात्रा
कोरोना वायरस के संकटकाल में बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है. इस साल भी वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि इस बार अमरनाथ यात्रा काफी कम समय तक ही चलेगी. इससे पहले कोरोना वायरस की वजह से अमरनाथ यात्रा के चलने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब सरकार ने संकेत दिया है कि इस साल भी अमरनाथ यात्रा शुरू की जाएगी.
पिछले दो-तीन दिनों से अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठकें की जा रही हैं. गुरुवार को जम्मू के डिविजनल कमिश्नर संजीव वर्मा के नेतृत्व में उच्चस्तरीय बैठक हुई और विभिन्न विभागों को अमरनाथ यात्रा की तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए गए. पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को अमरनाथ यात्रा के लिए जल्द से जल्द तैयारियां करने के लिए कहा गया है.
यात्रा के बेस कैम्प को सैनिटाइज करने का निर्देश
कोरोना वायरस महामारी के चलते जम्मू में अमरनाथ यात्रा के बेस कैम्प 'यात्री निवास भवन' को क्वारनटीन सेंटर में तब्दील कर दिया गया था, जिसको अब तीर्थयात्रियों के लिए तैयार किया जाएगा. प्रशासन ने यात्री निवास भवन को पूरी तरह से सैनिटाइज करने और तीर्थयात्रियों के ठहरने लायक बनाने के निर्देश दिए हैं.
जम्मू सिटी के डिप्टी मेयर पुरनिया शर्मा ने बताया कि जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (JMC) से यात्री निवास भवन को सैनिटाइज और साफ-सुथरा करने के लिए कहा गया है. हमारे कर्मचारी अमरनाथ तीर्थयात्रा खत्म होने तक 24 घंटे ड्यूटी पर होंगे.