UP में कोविड हाॅस्पिटल में भविष्य की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये मैन पावर की उपलब्धता सुनिश्चित हो : मुख्य सचिव

By Tatkaal Khabar / 27-06-2020 02:31:18 am | 15741 Views | 0 Comments
#

एन0एच0एम0 के कार्यों का चिकित्सा विभाग के अपर मुख्य सचिव 
व सचिव स्तर पर नियमित अनुश्रवण किया जाये: राजेन्द्र कुमार तिवारी  

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक सम्पन्न

लखनऊ: 27 जून, 2020

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिये हैं कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना का भारत सरकार से अनुमोदन प्राप्त हो जाने के फलस्वरूप आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था का चयन कर स्वीकृत परियोजनाओं का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कराया जाये। एन0एच0एम0 के तहत तैनात चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाॅफ की बायोमीट्रिक अटेंडेस के माध्यम से उपस्थिति की माॅनीटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि भारत सरकार द्वारा पूर्व में अनुमोदित परियोजनाओं के कार्यों में गति लाकर निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराया जाए।   
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गवर्निंग बाॅडी मीटिंग में दिये। उन्होंने कहा कि दवा की उपलब्धता, मेडिकल उपकरण क्रय एवं निर्माण कार्यों के अनुश्रवण हेतु एक एकीकृत पोर्टल विकसित किया जाये। उन्होंने कहा कि एन0एच0एम0 के कार्यों का चिकित्सा विभाग के अपर मुख्य सचिव व सचिव स्तर पर नियमित अनुश्रवण किया जाये। 
श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि कोविड हाॅस्पिटल में भविष्य की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुये मैन पावर की उपलब्धता के सम्बन्ध में आवश्यक रणनीति तैयार कर ली जाये, ताकि आवश्यकतानुसार हाॅस्टिपल को चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराया जा सके। यह भी कहा कि हाॅस्पिटल को चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने से पूर्व कोविड-19 के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से दे दिया जाये। सप्ताह में एक बार चिकित्सकों को आॅन लाइन प्लेटफार्म के माध्यम से सीधे संवाद स्थापित कर उपचार प्रक्रिया के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी भी दी जाये। 
बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण श्री मनोज सिंह, मिशन निदेशक एन0एच0एम0 श्री विजय विश्वास पंत, विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री प्रांजल यादव सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।