बिहार: शादी में पहुंचे 90 कोरोना संक्रमित मेहमान, दूल्हे की हुई मौत

By Tatkaal Khabar / 30-06-2020 03:12:52 am | 13142 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर देशभर (Across Country) में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच ऐसी तमाम खबरें जा रही है जहां शादी (Marriage) समारोह में कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मेहमान (Guest) पहुंच गया. ऐसेे ही एक मामला बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से सामने आया है. जहां शादी के दो दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई. बताया जा रहा है इस शादी में शामिल होने के लिए 95 कोरोना संक्रमित मेहमान (Corona Posive) पहुंचे थे. दूल्हा गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था.

परिजनों ने कोविड-19 (COVID-19) का परीक्षण किए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया जबकि उसमें कोरोना के सामान्य लक्षण नजर आ रहे थे. पटना के जिला प्रशासन को पालीगंज गांव में दूल्हे की मौत के बारे में सूचना दी गई. उसके बाद दूल्हा और दुल्हन के रिश्तेदारों की कोरोना जांच की गई. बताया जा रहा है कि जांच में करीब 90 मेहमान कोरना संक्रमित पाए गए हैं. यह घटना राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर दूर है. जानकारी के मुताबिक, 15 जून को शादी समारोह में शामिल होने वाले 15 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. घटना के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.