दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगा स्वदेशी क्रूज मिसाइल 'निर्भय'
चीन के साथ सरहद पर मौजूदा हालातों के देखते हुए सेना को और ताकतवर बनाने के लिए रक्षा खरीद परिषद ने बड़े फैसले लिए हैं. अब भारतीय सेनाओं को 1000 किमी तक मार करने वाली स्वदेशी क्रूज मिसाइल, नए फाइटर एयरक्राफ्ट, हवा में दुश्मन के एयरक्राफ्ट को तबाह करने वाली मिसाइल और नए मल्टी बैरल रॉकेट लांचर मिलेंगे.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 38 हजार 900 करोड़ के प्रपोजल को मंजूरी दी गई है. इसी के साथ भारत की पहली लॉन्ग रेंज क्रूज मिसाइल निर्भय के निर्माण के लिए रास्ता साफ हो गया है. गुरूवार को रक्षा खरीद परिषद ने निर्भय सहित कई अन्य स्वदेशी रक्षा उत्पादों के लिए 20400 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं.
निर्भय भारत की पहली लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल है जिसकी रेंज 1000 किलोमीटर है. निर्भय मिसाइल दुश्मन के महत्वपूर्ण ठिकानों या जंगी जहाजों पर अचूक और घातक हमला करती है.