Gold Rate : सोने के दामों में फिर से उछाल , फिर पहुंचा 50000 के करीब

By Tatkaal Khabar / 08-07-2020 03:38:33 am | 12137 Views | 0 Comments
#

सोने के दामों ने एक बार फिर से छलांग लगाई है। बीते सप्‍ताह 49 हजार के रिकॉर्ड स्‍तर तक पहुंचने के बाद घटे दामों में आज उछाल आया है। अब सोना 50, 000 के करीब पहुंच चुका है। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सोने के भाव 723 रुपये चढ़कर 49,898 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचे हैं। हालांकि बुधवार को चांदी में 104 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद यह 50,416 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ एक और दिन 50,000 रुपये के ऊपर रही। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत में मजबूती का सीधा असर बुधवार को घरेलू बाजारों पर दिखा। दिन के कारोबार में सोना 723 रुपये चढ़कर 49,898 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। जानकारों के मुताबिक इस उछाल में डॉलर के मुकाबले रुपये का भाव टूटने का भी हाथ रहा है। मंगलवार को सोना 49,175 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

HDFC एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना था कि घरेलू निवेशकों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के अच्छे भाव और डॉलर के मुकाबले रुपये के टूटने का साथ मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चढ़कर 1,800 डॉलर और चांदी 18.36 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर कारोबार कर रहे थे।सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में और तेजी के संकेत बने हुए हैं।