नेट पर कोई सेंसरशिप नहीं यही गनीमत है : भूमि पेडनेकर
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का कहना है कि वे शुक्रगुजार हैं कि इंटरनेट पर कोई सेंसरशिप नहीं है। ‘लस्ट सीरीज’ में निर्देशकों जोया अख्तर, करण जौहर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी की कहानियां दिखाई जाएग्ंाी।
भूमि मनोरंजन उद्योग में डिजिटल माध्यम द्वारा लाई गई शैलियों और विषयों में विविधता को असाधारण मानती हैं।
भूमि ने बताया, ‘‘इंटरनेट और ऐसे आश्चर्यजनक पोर्टल देने के लिए ईश्वर का धन्यवाद। जैसे नेटफ्लिक्स और एमेजन। दर्शकों के देखने के लिए विषयवस्तु काफी बढ़ गई है और इसीलिए काम की गुणवत्ता भी काफी बढ़ गई है। अब आप दर्शकों को कोई बेकार वस्तु नहीं दिखा सकते। वे उसकी तारीफ नहीं करने वाले।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुद्दा ये है कि इंटरनेट पर सेंसरशिप नहीं होने के कारण बतौर निर्माता आप और आजादी से सोच सकते हैं और रचनात्मक लोग वही करते हैं जिस पर वे विश्वास करते हैं।’’