क्या राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिरना तय?

By Tatkaal Khabar / 12-07-2020 01:58:40 am | 15543 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) की अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) सरकार पर संकट आया हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Sachin Pilot) में मतभेद बढ़ता जा रहा है. इस बीच खबर मिल राहुल गांधी से मिलने सचिन पायलट नहीं आए. राहुल गांधी ने सचिन पायलट को मिलने के लिए बुलाया था लेकिन वो नहीं पहुंचे. अब दोनों की फोन पर बातचीत हो रही है. राहुल गांधी के दफ्तर का कहना है कि दोनों नेताओं की फोन पर ही बातचीत हो रही है. 
राहुल के दफ्तर का ये भी दावा है कि बातचीत के जरिए मामले को सुलझा लिया जाएगा. आपको याद दिला दें कि मार्च में मध्य प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही सियासी ड्रामा देखने को मिला था जिसके बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार गिर गई. दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी सोनिया गांधी ने मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन वो मिलने नहीं आए थे. 

उधर, कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि- अपने पूर्व सहयोगी सचिन पायलट को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत द्वारा दरकिनार किए जाने पर मुझे दुख है. उन्होंने कहा कि इससे ये पता चलता है कि कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता के लिए कोई जगह नहीं है.