लखनऊ से होता हुआ सीतापुर पहुंचा टिड्डी दल फसल पर कहर बनकर टूटा खूब मचाया आतंक... फसलों को किया भारी नुकसान

By Tatkaal Khabar / 12-07-2020 02:37:55 am | 12167 Views | 0 Comments
#

सीतापुर मिश्रित :  12 जुलाई
सीतापुर ‌। टिड्डी दल ने रविवार को जिले के किसानों को खूब छकाया । टिड्डी दल हरदोई से सीतापुर के मिश्रिख शनिवार को मिश्रिख क्षेत्र में पहुचा था । रविवार को मिश्रिख से औरंगाबाद,नगवा,कल्ली,जरिगंवा से कोरौना,आमाघाट , चांदपुर से संदना होते हुए सिधौली की ओर कूच कर गया।जिन इलाकों में यह दल पहुंचा वहां के किसान पहले से ही सतर्क थे। उन्होंने खेत में पहुंचकर तेज ध्वनि व मोटरसाइकिल , ट्रैक्टर स्टार्ट कर, थाली ,ड्रम, ढोल,बैंड बाजा बजाकर इनको भगाने का पुरजोर प्रयास किया। कृषि विभाग के मुताबिक उड़द ,मक्का की फसलों को काफी हानि पहुंचाई है।धानअमरूद और आम के पौधों (बागानों) पर धावा बोल दिया लाखों की तादाद में टिड्डी दल ने हमला बोल दिया वहां के मजदूरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी हैरानी की बात यह है कि यहां काम कर रहे मजदूरों तक को अपनी आगोश में ले लिया किसी तरह पास के गांव नेवादा निवासी सैकड़ों ग्रामीणों ने मजदूरों के साथ मिलकर थाली,पीपा, टीन आदि बजाकर खेतों को टिड्डियों से मुक्त कराने में सफल रहे और सिधौली की ओर रवाना कर दिया।

की फसल में पानी का भराव होने से वहां नहीं बैठी वही गन्ने की फसल को किसी तरह की क्षति नहीं पहुचापाई।

हरदोई से चलकर टिड्डी दल शुक्रवार को जिले में दाखिल हुई।पिसावां को यह दल पहले ठिकाना बनाया था । इसके बाद कुतुब नगर होते हुए मिश्रिख तहशील दाखिल हुई। वहां पर मिश्रिख, औरंगाबाद,कल्ली होते हुए नगवा ,जरिगवां,सवांशी होते हुए कोरौना पहुंची जहां पर कमलादेवी कृषि फार्म पर लगे केले की फसल पर धावा बोल दिया लाखों की तादाद में खेत फसल चट करने लगी तभी कषि फार्म हाउस पर मौजूद मुनीम बेद प्रकाश ,राजेश सिंह खेत की खरपतवार साफ कर रहे मजदूरों के साथ मिलकर ट्रेक्टर हार्न मोटरसाइकिल की आवाज सहित थाली बजाकर खेतों को बचाया।