प्रयागराज में मकानों पर भगवा रंग पोते जाने पर विवाद
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर प्रयागराज शहर के बहादुरगंज इलाके में मकानों को जबरदस्ती गेरुआ रंग से पोतने का आरोप लगाया गया है। प्रयागराज के निवासियों ने इसके लिए राज्य सरकार के मंत्री गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और उनके लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी ने 12 जुलाई को प्रयागराज के बहादुर गंज इलाके में अपने क्षेत्र को भगवा रंग में रंग कर अपना जन्मदिन मनाया।
दर्ज हुई एफआईआर
कई लोगों ने आरोप लगाया कि मंत्री के आदमियों ने यह सुनिश्चित किया कि कुछ स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद हर घर में भगवा और उनके बाहरी रंग में रंगे देवी-देवताओं के चित्र उकेरे जाएं। पशु चिकित्सा अधिकारी जीवन चंद की ओर से रविवार को कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है, ‘‘अभिलाषा गुप्ता और गोपाल गुप्ता द्वारा भेजे गए 15-20 लड़कों ने जबरदस्ती हमारे घर को गेरुआ रंग से पोत दिया और मुझे घसीटकर मारा एवं मेरी पत्नी सुनिति श्रीवास्तव के साथ गाली गलौज की।’ जीवन चंद की इस तहरीर में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 504, 323 और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है।