CBSE 10th Result 2020: सीबीएसई ने जारी किया दसवीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया. इसकी के साथ CBSE ks के करीब 18 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया. इस बार सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर विजिट कर देख सकते हैं. बता दें कि सीबीएसई ने सोमवार को बारहवीं के नतीजे भी जारी कर दिए थे. उसके बाद मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने एक ट्वीट कर जानकारी दी दी दसवीं के नतीजे कल यानी आज जारी किए जाएंगे.
उसके बाद बोर्ड ने करीब पौने एक बजे दसवीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिये. बता दें कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते इस बार सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं नहीं हो पाई, लेकिन इंटरनल असेसमेंट के आधार पर स्टूडेंट्स को पास कर दिया गया है. लंबे समय से स्टूडेंट्स की नजरें रिजल्ट पर टिकी हुई थीं. अब ये इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि आज 10वीं के स्टू़डेंट्स को भी उनके परीक्षा परिणाम 2020 मिल गए हैं. स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट (CBSE Class 10th Result 2020) आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर भी देख सकते हैं.
स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 1,57,934 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इनमें से 38,686 छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं. सीबीएसई 12वीं बोर्ड में इस साल पहले के मुकाबले 95 फीसदी से अधिक नंबर हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या पहले से दो गुनी हो गई है. साथ ही पिछले साल के अपेक्षा इस बार 05 फीसदी अधिक स्टूडेंट्स बारहवीं में पास हुए हैं.